DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सात फेरों के रिश्तों को किया तार तार पति निकला पत्नी का कातिल


बाराबंकी। दिल दहलाने वाली घटना का खुलासा बुधवार को थानाध्यक्ष कोठी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है घटना 10 अप्रैल 2025 की है। मृतका राजकुमारी की मां गुलाब देई निवासी  मसौली ने कोठी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मैनुअल व डिजिटल जांच के बाद आरोपी पति सूर्यलाल धीमान को जे बी एस ब्रिक फील्ड भट्ठा मोड़, मीरापुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि राजकुमारी की शादी सूर्यलाल से लगभग 4 साल पहले हुई थी। सूर्यलाल को अपनी पत्नी के मोबाइल पर ज्यादा बात करने से परेशानी थी इसको लेकर दोनों में अक्सर बात विवाद होता रहता था आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते 10 अप्रैल को सूर्यलाल ने चाकू से अपनी पत्नी का गला रेत दिया पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी पति सूर्यलाल धीमान को कोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ