बाराबंकी। असंद्रा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह घटना 16 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 3 बजे की है। उसने बताया कि उनके पति के मामा का बेटा पुत्तन पुत्र कल्लू रावत निवासी देवीगंज मजरे सूर्यपुर का रहने वाला है। वह उनके घर ब्लाक सिद्धौर क्षेत्र के एक गांव में आया था। उसने पीड़िता के पति को 200 रुपये देकर शराब लाने के लिए भेज दिया। पति के जाने के बाद आरोपी पुत्तन ने मौका देखकर सुनीता के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी उसके पति वापस आ गए। पति को देखते ही आरोपी पुत्तन वहां से भाग गया।पीड़िता ने अगले असंद्रा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!