बाराबंकी। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में गन्ना संस्थान बाराबंकी में आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद का प्रशासन किसानों की समस्याओं को सुलझाने का काम नहीं कर रहा है। इसका एक ही कारण है कि किसानों में एकता नहीं रह गई। किसान अपनी ही कमियां प्रशासन में जाकर इधर-की उधर कर रहे हैं जो किसानों के लिए किसी भी तरीके से अच्छे संकेत नहीं है। और इसके साथ ही अभी हाल ही में हुई बरसात व आंधी तूफान से किसानों के गेहूं की फसल का भारी नुकसान हुआ है। जिसका कृषि विभाग व राजस्व विभाग द्वारा अभी तक नुकसान का आकलन नहीं कराया गया। जो बहुत ही चिंता का विषय है एक तरफ सरकार मंच के माध्यम से किसानों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं चलाने का काम कर रही है। तो दूसरी तरफ उनके सरकारी अफसर किसानों की किसी भी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। इसलिए किसानों को संगठित होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी। तभी आपका हक और अधिकार आपको मिलेगा इसके साथ ही किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार वर्मा को सौंपा गया। मांग पत्र में जनपद में हाल ही में अभी खरबूजे के बीज को लेकर हुई धांधली के बारे में जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच किए जाने की मांग की गई। बाजारों में दुकानदारों द्वारा नकली बीजों का वितरण खूब धड़ल्ले से जनपद में किया गया। किसान महंगे दामों पर खरबूजे के बीज ढाई लाख रुपए से ₹300000 तक खरीदने को मजबूर रहा। अब वही बीज नकली निकला इसलिए बीज विक्रेताओं और उनके बिचौलियों पर कार्रवाई की जाए। और कृषि विभाग के दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए और इसके साथ ही ग्राम पंचायत मुजफ्फर मऊ, विकासखंड देवा, तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी में स्थित कृषि योग्य बंजर भूमि गाटा संख्या 327 रकवा 101 हैक्टेयर पर विपक्षी भूमाफिया संजय यादव निवासी ग्राम कोटवा जिला लखनऊ द्वारा अवैध तरीके से सीमेंटेड बाउंड्री वॉल करवा कर कब्जा कर लिया है। और उस भूमि में लगे गुलर आम बकैना बांस आदि प्रतिबंध पेड़ों को अवैध तरीके से कटवा कर गायब करवा दिया गया। जिसकी कई बार लिखित तौर पर शिकायत की गई परंतु अभी तक भूमाफिया संजय यादव पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। और ना ही सुरक्षित सरकारी बंजर भूमि को विपक्षी से मुक्त कराया गया। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है। यदि दिनांक 26 अप्रैल 2025 तक उक्त भूमि को खाली नहीं कराया गया। और भू माफिया संजय यादव पर कार्यवाही नहीं की गई। तो दिनांक 27 अप्रैल 2025 से संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्व प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल सतीश कुमार, मंडल महासचिव डॉ रामनरेश पटेल, महिला जिला अध्यक्ष सकीना बानो, महिला जिला प्रभारी अनीता वर्मा, तहसील अध्यक्ष गौरी कश्यप, कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल रावत, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद कलीम, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश कुमार,अमरेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!