बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के देवा में बेतरतीब चलने वाले और जाम लगाने वाले ई-रिक्शाओं का सत्यापन करते हुए महिला दरोगा रश्मि कुशवाहा ने कहा अब नियम कानून के तहत देवा में ई रिक्शा चलेंगे। अगर किसी ने नियम कानून का उल्लंघन किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवा कोतवाली कस्बा में गुरुवार को देवा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रश्मि कुशवाहा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सिपाही अर्जुन कुमार और रिंकू ने देर शाम तक ई रिक्शाओं का सत्यापन किया, दरोगा रश्मि कुशवाहा ने बताया देर शाम तक 200 से अधिक ई रिक्शा का सत्यापन किया गया है देव क्षेत्र के सभी आई-रिक्शाओं का सत्यापन होने के बाद में सभी ई-रिक्शा नंबर से चलाए जाएंगे नंबर से चलने के कारण जाम नहीं लगेगा और दुर्घटनाएं कम होगी इसके अलावा बेहतर तीर चलने वाले ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी रश्मि ने यह भी बताया की देवा में किराए के मकान पर रहने वाले लोगों का भी सत्यापन शुरू कर दिया गया है अब किराए पर रह रहे अपराधियों और कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!