सूरतगंज बाराबंकी। बच्चों बच्चों के बीच हुए आपसी विवाद ने उस वक्त विकराल रूप ले लिया। जब बच्चों के परिजन आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों से गालियां शुरू हो गई। धीरे धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट लाठी डंडे बरसने लगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5 बजे की घटना बताई जा रही है। बतादे कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के साहेबजादे पुरवा मजरे सूरतगंज गांव निवासी जहीर पुत्र जान मोहम्मद अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के इरफान के तीन बेटे फुरकान, फैजान और मननान वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जहीर पर हमला कर दिया। जब जहीर की पत्नी रुखसाना और उनका बेटा रहीम बचाने आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में जहीर, उनकी पत्नी और बेटे को भी काफी चोटें आईं हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगंज में भर्ती कराया गया। तो वही रहीम को गंभीर घायल देख डाक्टरों ने तुरन्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरोपी हमला करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!