DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सी ओ सदर के नेतृत्व में आयोजित की शांति समिति की बैठक



जैदपुर बाराबंकी। अलविदा जुमा,ईद व नवरात्र को लेकर गुरुवार को कोतवाली परिसर मे शांति समिति की बैठक सीओ सदर श्री सौरभ के नेतृत्व मे की गई। इस मौके पर मौजूद हिन्दु मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारे व पूरे अमन से त्योहारों को मनाये जाने की अपील की। 



सीओ ने कहा कि अगर किसी के भी त्योहार मे कोई बाधा आती है या आराजकता फैलती है तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें पुलिस उसका समाधान करेगी। आपको बता दे कि जैदपुर कोतवाली क्षेत्र के सभी गांव मे जुमा अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। तो वही ईद की नमाज 14 ईदगाह व 20 मस्जिदों मे अदा की जानी है। पीस कमेटी की इस मीटिंग के अवसर पर कोतवाल संतोष सिंह ने कहा कि जो नव जवान बच्चे है उनको विवादस्पद भरे संदेशों वह वाट्साप हो या फेस बुक पर कमेंट करने से बचे। नव युवकों द्वारा उत्पन्न हो रही इस समस्या को लेकर मीटिंग मे मौजूद लोगों से काफी जोर देते हुए अपील भी की।उन्होने कहा कि इन सब से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। इस मौके पर दीपक निगम दिनेश मेडिकल विवेक मौर्य जियाउर्रहमान अंसारी कारी इम्तिज शुऐब सभासद मो0 कासिम नसीम सलमानी आरिफ मन्नू पहलवान राकेश प्रधान इसरार प्रधान कस्बा इंचार्ज विनय कुमार गुफरान दीवान जय नारायण शैलेश सिपाही सुग्रीव सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ