DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

ईदगाह एवं मस्जिदों में ही नमाज पढ़े : जिला प्रशासन



बाराबंकी। ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पीरबटावन में पीस कमेटी बैठक कर कस्बे में पड़ने वाली मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 



कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पीरबटावन में जिलाधिकारी बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत कस्बे में पड़ने वाली मस्जिदों एवं ईदगाहों का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मुस्लिम धर्मगुरुओं, ईदगाह कमेटी के सदस्यों संभ्रांत व्यक्तियों एवं आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ईद त्योहार को सामाजिक एवं धार्मिक एकता के साथ शान्ति पूर्वक मनाने एवं ईद की नमाज को ईदगाह एवं मस्जिदों में ही पढ़ने की अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक व साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वाली पोस्ट न करने की भी अपील की गई। उक्त पीस कमेटी बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित प्रताप सिंह, कमेटी के अध्यक्ष उमेर किदवई, अनवर महबूब किदवई, इरफान कुरैशी, बब्बू सभासद, जाहिद, ताज बाबा सहित भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ