DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का पर्व



जैदपुर बाराबंकी। कस्बा जैदपुर में होली का पर्व आपसी प्रेम भाईचारे के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान लोगो ने टोलियां बनाकर एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर एवम गले मिलकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। 



होली पर्व के तहत डीजे बैंड एवं भांगड़ा के साथ कस्बे में चाचर जुलूस भी निकाला गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए तथा डीजे म्यूजिक पर बज रहे रिमिक्स गानों की धुनों पर अमीर गुलाल उड़ाते एवं डांस करते थिरकते नजर आए।



शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जैदपुर पुलिस प्रशासन की बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही पूरे जुलूस मार्ग के चप्पे चप्पे पर जैदपुर पुलिस बल के जवान तैनात दिखाई दिए।



तो वही थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह भी अपने दलबल के साथ चाचर जुलूस की बराबर निगरानी करते रहे तथा चाचर जुलूस के साथ साथ मौजूद भी रहे इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी कस्बे में होली की स्थिति का बराबर जायजा लिया जाता रहा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ