DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी सीएमओ निलंबित। डायग्नोस्टिक सेंटर हेतु प्रमाण पत्र के लिए मांगी थी मोटी रकम, वीडियो हुआ वायरल। भ्रष्टाचार उजागर होते ही सीएमओ के विरूद्ध शुरू हुई विभागीय कार्रवाई की सिफारिश



बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकित्सा विभाग में हलचल पैदा कर दी है। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्स पर ट्विट करके चिकित्सा विभाग से जुड़े एक मामले में डिप्टी सीएमओ पर निलंबन की कार्रवाई की है। वहीं सीएमओ के विरूद्ध भी विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए है। बताते चलें कि डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए धनराशि मांगे जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी। जबकि संबंधित प्रकरण से जुड़ी वीडियो की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता। उक्त प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट एवं इस प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देश दिये गए हैं। वहीं सीएमओ कार्यालय में नियंत्रण न रख पाने व प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है। डिप्टी सीएम द्वारा दोनों विभागीय अधिकारियों पर की गई इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा है। दरअसल, एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालन हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के संदर्भ में डिप्टी सीएमओं द्वारा मैसों की मांग का एक वीडियो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचा। इस वीडियो में प्रमाण पत्र जारी करनेे के नाम पर रुपये के लेन देन की बात की जा रही थी। वीडियो को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देशित किया। वहीं सीएमओ डॉ. अवधेश यादव को सीएमओ कार्यालय में नियंत्रण न रख पाने व प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने का दोषी पाया है। जिनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ