बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति रविवार की दोपहर फंदे पर लटका मिला। खेत गए लोगों ने जब देखा तो सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र के ननिहापुर गांव में रविवार की दोपहर 1 बजे गांव से एक किलोमीटर दक्षिण में पेड़ की डाल से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव झूलता दिखा। खेत गए लोगों ने शव देखा तो लोगों में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त ननिहापुर गांव निवासी सुरेश चंद्र बाजपेई के 48 वर्षीय पुत्र सर्वेश बाजपेई के रूप में हुई। सर्वेश लखनऊ में पत्नी रजनी और दो बच्चों के साथ रहते है। वही अपना खुद का कपड़ों का काम करते थे। मृतक शुक्रवार को दरियाबाद स्थित अपने पैतृक गांव आया था। मृतक का एक घर दरियाबाद कस्बे के दीक्षितानी मोहल्ले में भी है। जहा उनके छोटे भाई बृजेश और मां धनपता रहती है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को सर्वेश ननिहापुर गांव में रुके, शनिवार को काम से तहसील राम सनेही घाट गए वहा से लौट कस्बे में स्थित घर में मां से मिले। मां से कहा लखनऊ जा रहा हूं लेकिन देरी हो जाने से पैतृक गांव ननिहापुर में रात रुके। रविवार की सुबह नाश्ता करके लखनऊ जाने के लिए निकले थे। लेकिन दो घंटे बाद ही गांव से एक किलोमीटर दूर फंदे से लटके मिले। सर्वेश की मौत की सूचना पत्नी और बच्चों को लखनऊ में दी गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में एसएचओ मनोज कुमार सोनकर ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!