निन्दूरा बाराबंकी। जिले में विलुप्त हो चुके गिद्ध शुक्रवार को क्षेत्र में घायल अवस्था में पेड़ पर लटका दिखा ग्रामीणों द्वारा गिद्ध को पेड़ से नीचे उतरकर पानी पिलाया लेकिन गिद्ध उड़ नहीं सका विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के धन्नाग तीर्थस्थल पर शुक्रवार को बाबूरी के पेड़ पर घायल अवस्था में ग्रामीणों को एक गिद्ध पेड़ पर लटका दिखा जिले से विलुप्त हो चुके गिद्ध देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई खुज्जी गांव निवासी रोहित कुमार शेखर अमरनाथ आदि लोगों द्वारा गिद्ध को पेड़ से उतार कर पानी पिलाया लोगों द्वारा गिद्ध को उड़ाने का प्रयास किया गया लेकिन वह घायल होने के चलते उड़ नहीं सका लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस संबंध में क्षेत्राधिकार मयंक सिंह ने बताया की मौके पर टीम भेजी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!