DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

आर्थिक तंगी एवं बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की


बाराबंकी। थाना मसौली एवं सफदरगंज में आर्थिक तंगी एवं बीमारी से परेशान दो युवकों ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के मोहल्ला मंझपटिया निवासी 30 वर्षीय उदयराज वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा वर्तमान समय मे आर्थिक तंगी के कारण परेशान था मृतक उदयराज की पत्नी शांतिदेवी तीन दिन पूर्व अपने पिता की तेरहवीं संस्कार मे अपने मायके ग्राम पर की गई गयी थी तथा मृतक अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ घर पर था। रात्रि मे पुत्र को नीचे सुलाकर उदयराज अपने दो मंजिला मकान के कमरे मे साडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक ने गाय पाल रखी थी जिसका दूध बेचकर घर का खर्च चलाता था सुबह मोहल्ले के बच्चे जब दूध लेने गये तो देखा दो मंजिला मकान के कमरे मे उदयराज का शव लटक रहा है बच्चो के शोर मचाने पर आये ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।दू

सरी घटना  सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मजरे अम्बौर में एक 34 वर्षीय युवक ने गांव के बाहर लगे आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक बीमारी से परेशान बताया जा रहा हैं। रसूलपुर मजरे अम्बौर निवासी विष्णु कुमार विश्वकर्मा पुत्र राम प्रकाश विश्वकर्मा ने बीती रात्रि गांव के बाहर जैसीराम के खेत मे लगे आम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दी।मृतक के एक 11 वर्षीय पुत्री  निधि व 8 वर्षीय वंशिका है। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ