वैभवी ईएनटी एंड डेंटल क्लीनिक के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, कई सालों से परेशान थी महिला, कहीं से भी नहीं हो रहा था फायदा
बाराबंकी। नगर के वैभवी ईएनटी एंड डेंटल क्लीनिक के डॉक्टरों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला की गर्दन के पिछले हिस्से से करीब तीन किलो का ट्यूमर निकाला है। ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से फिट है। महिला ट्यूमर को निकालने के लिए दूर दूर तक जा चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर क्षेत्र की 45 वर्षीय कल्पाना करीब 15 साल से गर्दन के पिछले हिस्से में ट्यूमर से परेशान थी। ट्यूमर की वजह से वह अपनी गर्दन इधर उधर मोड़ नहीं सकती थी। साथ ही उसे ट्यूमर की वजह से सोने में भी काफी परेशानी होती थी। कल्पना अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए देश के कई नामी अस्पतालों में इलाज के लिए गई, लेकिन उसे कहीं से भी फाय़दा नहीं हुआ। आखिरी बार वो इस समस्या से निजात के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज गई, लेकिन वहां से भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में वो नगर के सत्यप्रेमी नगर स्थित वैभवी ई एन टी एंड डेंटल क्लीनिक पहुंची। जहां के डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा और उनकी पूरी टीम ने बीमारी को समझा और फिर उसे निकालने का फैसला किया। इसके बाद करीब ढाई घंटों के जटिल ऑपरेशन के बाद डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने कल्पना की गर्दन के पिछले हिस्से से करीब तीन किलो का ट्य़ूमर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद कल्पना को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। जहां 24 घंटों के बाद शनिवार उसे छुट्टी दे दी गई है। कल्पना के सफल ऑपरेशन से अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ में काफी खुशी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!