सूरतगंज बाराबंकी। बीते रविवार को थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के एक गांव में नाला निर्माण से उपजे विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसके बाद कहासुनी हुई और गाली गलौज शुरू हो गया। दोनों पक्षों के मध्य जमकर लाठियां चटकी। वहीं एक पक्ष से कम लोग घायल हुए तो दूसरे पक्ष से ज्यादा लोग घायल हुए। बतादें कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गांव में एक नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान निर्माण कार्य को लेकर हुए बात विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसके बाद गाली गलौज व मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बसंतापूर्वा गांव में दोनों तरफ से लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े और दूसरे पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें एक पक्ष के उमाकांत गोस्वामी, संदीप, सकटू, श्यामा देवी, बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को लहूलुहान हालत में सीएससी सूरतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चार लोगों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया। जबकि श्यामा देवी के सर की नस फट जाने के कारण हालत ज्यादा बिगड़ते हुए देख डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!