रामसनेहीघाट बाराबंकी। विश्व हिंदू महासंघ की गुरुवार को स्थानीय डाक बंगले पर हुई बैठक में जिला संयोजक विपिन कौशल के प्रस्ताव पर स्थानीय नगर में अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव को विश्व हिंदू महासंघ की इकाई गठन के लिये प्रस्ताव पारित किया गया। गुरुवार को विश्व हिंदू महासंघ की बैठक में जिला संयोजक विपिन कौशल ने स्थानीय नगर में इकाई की गठन का प्रस्ताव उठाते हुए नगर अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव को जिम्मेदारी देने की बात कही गई जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया। महासंघ की बैठक में धर्मांतरण लव जिहाद गौहत्या जैसे घटनाओं को रोकने व आम जनमानस को जागरूक करने को लेकर भी वार्ता हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीप्तांशु निगम, जिला संयोजक विपिन कौशल, नितिन श्रीवास्तव, अंकित कुमार अमित शर्मा शरद यादव व राहुल समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!