DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

गाली गलौज में हुई शिकायत की पड़ताल कर रही पुलिस

सूरतगंज बाराबंकी।  शनिवार की बीती रात करीब 9:30 बजे किसी बात को लेकर हुई मामूली कहा सुनी के बाद विपक्षियों ने एक व्यक्ति के घर पर धावा बोल दिया। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
रविवार को थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की पुलिस चौकी सूरतगंज अंतर्गत सूरतगंज कस्बे के संतोष कुमार पुत्र जगजीवन ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते शनिवार की रात 9:30 बजे वह अपने घर पर था। तभी वहां पर आकर पैरू, रवि, अंशू ,विवेक आदि लोगों ने उन्हें भद्दी - भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने को ललकार रहे थे। मामले की लिखित तहरीर देकर संतोष कुमार ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया है कि प्रकरण की जांच चौकी प्रभारी श्रीराम शुक्ला कर रहे हैं। जांच में जो पाया जाएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ