रामसनेहीघाट बाराबंकी। स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम राम आसरे वर्मा ने सीएससी संचालकों के साथ बैठक करके फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया को सुचारु व पारदर्शी बनाने के साथ समय से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित करते हुये कहा कि फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समय पर और सही सेवाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की देरी या अनियमितता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि
सभी संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि फार्म रजिस्ट्री का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।सभी प्रक्रियाओं को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले।किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड सही तरीके से मेंटेन करें और इसे विभागीय पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करें। एसडीएम ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में फार्म रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया। इस दौरान सीएससी संचालकों ने फार्मर रजिस्ट्री के दौरान आने वाली समस्याओं को भी एसडीएम के समक्ष रखा। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी, तकनीकी त्रुटियां और दस्तावेजों के सत्यापन में आने वाली बाधाएं प्रमुख रहीं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। श्री वर्मा ने संचालकों से कहा कि वह लोग निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त पैसे न ले अगर कहीं भी अधिक पैसे लेने की शिकायत आती है तो संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी तथा सीएससी से जुड़े अधिकारी व संचालक गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!