दरियाबाद बाराबंकी। दरियाबाद ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में पोषण पोटली का वितरण किया गया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों ने अपने अपने ग्राम पंचायतों में टी वी रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम ग्राम प्रधान और सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। ब्लॉक अंतर्गत गुलछप्पा कला में प्रधान हामिद अंसारी पंचायत के एक क्षय रोगी महिला सरिता को पोषण पोटली वितरित की पड़ोस की पंचायत चमरौली में प्रधान नफीस अहमद ने दो क्षय रोगियों तथा ग्राम पंचायत आलियाबाद में प्रधान एहितशामूल हक ने ग्राम पंचायत के दो क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया। इस दौरान वितरण किए गए ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!