बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वेयरहाउस चोरी की घटना में वांछित, इनामिया चोर को गिरफ्तार किया है।
जनपद बाराबंकी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21/22.01.2025 की रात्रि स्वाट/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक देवा मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित/चेकिंग की जा रही थी कि थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास वांछित इनामियां अपराधी के होने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा की गई।
आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल/गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश उर्फ मिथुन पुत्र रामविलास रावत निवासी शेखपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस तमंचे में फंसा हुआ बरामद किया गया। अभियुक्त लवकुश थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत वेयरहाउस में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमें में पुरस्कार घोषित अभियुक्त है तथा थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस द्वारा दिनांक-16.01.2025 को वेयरहाउस चोरी की घटना से सम्बन्धित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!