निंदूरा बाराबंकी। दुकान पर शेविंग कराने गए वृद्ध की नाई ने अस्तूरे से गर्दन काट दी। घटना के बाद आरोपित नाई दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस आरोपित नाई को मनोरोगी बता रही हैं।
कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी निवासी आदिल पुत्र रजी अहमद कस्बे के पड़री रोड़ पर लकड़ी की गुमटी में शेविंग की दुकान चलाता है। बुधवार को अनवारी के मदारपुर निवासी 70 वर्षीय रामसागर पाल आदिल की दुकान पर शेविंग कराने आए थे।शेविंग करते समय नाई से अचानक वृद्ध की गर्दन कट गई।गर्दन कटते ही वृद्ध के गले से खून धार बहने लगी और वृद्ध बेहोश होकर गिर गया। आरोपित युवक वृद्ध को बाहर छोड़ दुकान बंद कर भाग गया। आसपास लोगों ने वृद्ध को लहुलुहान देख मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। कुर्सी थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि शेविंग करते समय नाई से तौलिया नीचे गिर गया था जिसे उठाते गलती से ब्लेंड लगा हुआ अस्तूरे से गला कट गया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!