DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पुलिस पर बदमाश ने किया फायर, फिर पहुंचा अंजाम तक



बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में राइस मिल में लूट की घटना में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 



बाराबंकी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22/23.01.2025 की रात्रि प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुरखाला द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित एवं रात्रि गश्त करते हुए बेलहरा से सीतापुर बार्डर की तरफ जा रहे थे कि कैथा भुण्ड जंगल मोड़ पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया।


जो पुलिस को देखते ही जंगल की तरफ भागा, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त नन्हे उर्फ नेत्रपाल पुत्र रामेश्वर निवासी राजपुर गौटिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त नन्हे उर्फ नेत्रपाल थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्रान्तर्गत बिउरा स्थित रवि राइस मिल में हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमें में वांछित था। बीती 18 जनवरी को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ