अबू उमेर अंसारी
जैदपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत जैदपुर के वसी नगर वार्ड में नई पाइप लाइन बिछाने के नाम पर खोद डाली गई। वॉर्ड का मुख्य मार्ग अब पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बन गया है।
जहां तहां जो मलबा पड़ा हुआ है जल निगम के ठेकेदार पाइप लाइन डाल कर फरार हो गए है और रास्तों की हालत जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वार्ड का मुख्य मार्ग है इसी रास्ते से जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को लाने और ले जाने में काफी आसानी होती थी परंतु पाइप लाइन डालने के बाद से मार्ग उबर खाबड़ हो चुका है जिससे आने जाने लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
तो वहीं छात्र और छात्राओं को स्कूल और कॉलेज जाने में भी परेशानी हो रही है वहीं वार्ड वासी सिराजुद्दीन, जफर, जफरुल, हकीम, रहीम,खालिद सहित लोगों का कहना है कि नई पाइप लाइन बिछाने के नाम पर पुरानी सप्लाई को तीन महीने से बन कर दिया गया है। वॉर्ड में दर्जनों घर ऐसे भी है जो सप्लाई के भरोसे है अब उनको पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में इ ओ आलोक कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है बहुत जल्द समस्या को दूर कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!