बाराबंकी। माती रोड पर स्थित ओम लाजिस्टिक लिमिटेड में किराए पर लिए गए वेयर हाउस से कई कार्टून मोटर पार्ट्स की चोरी शिकायत वेयरहाउस के मैनेजर रंजीत झा ने दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने डिजिटल डेटा और इंटेलिजेंस की मदद से 9 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखो रूपए के 85 कार्टून मोटर पार्ट्स नकदी तमंचा व चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।
चोरो ने गोदाम से दो बार में चोरी की। गोदाम के इंचार्ज को जब शक हुआ की गोदाम में कुछ कार्टून माल कम है तब सीसीटीवी में देखने पर चोरी का पता चला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी का सामान लगभग 25 लाख का था ।जिसको चोरों ने 6-7 लाख में सस्ते दामो पर मोटर मैकेनिक और फुटकर दुकानों पर बेचा। इन लोगो को पता था की माल चोरी का है। फिर भी इन लोगो के द्वारा चोरी का माल खरीदने पर कुछ दुकानदार और मैकेनिक भी गिरफ्तार किए गए है। इतने कम समय में इस चोरी का खुलासा करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया और कंपनी के लोगो ने भी पुलिस टीम की जमकर तारीफ की।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!