DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत



बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत पलटा गांव के सुंदर नगर में बिजली तार से हुई शॉर्ट सर्किट से छप्पर घर में लगी आग से जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, पड़ोसियों और प्रधान द्वारा किए गए बचाने के प्रयास सफल रहे, मौके पर यू पी फायर सर्विसेज कर्मचारी और क्षेत्रीय पुलिस पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। 



पलटा सुंदर नगर निवासिनी अलीमुद्दीन उर्फ मुन्नी उम्र करीब 62 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रसूल बुधवार को दिन में करीब 11 बजे छप्पर पुआल के मकान में सो रही थी छप्पर के मकान में लगे बल्ब तार सर्किट से अचानक आग लग जाने के कारण छप्पर जलने लगे, आग की गर्मी से जागी बुजुर्ग महिला छप्पर जलते देखा अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकलना चाहिए तभी उसे पर जलता हुआ छप्पर गिर गया, जलती हुई आग देखकर फखरुद्दीन, वाजिद अली, अमर सिंह, शिशुपाल और ग्राम प्रधान राजीव सिंह जलते हुए मकान की ओर दौड़े बुजुर्ग महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन आज इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बुजुर्ग महिला जलकर राख हो गई, घटना की सूचना राजीव सिंह द्वारा पुलिस को दी गई हुई घटना के बाद मौके पर फायर सर्विस के कर्मचारी देवा कस्बा इंचार्ज शैलेश कुमार यादव, कोतवाल आदि लोग पहुंचे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ