पूरेडलई बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी बारिनबाग अंतर्गत टिकवामऊ के पास भेलसर टिकैत नगर मार्ग के बगल बाग में शनिवार तड़के ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट चोरी से प्रतिबंधित आम के पेड़ कटवाए जा रहे थे। प्रतिबंधित पेड़ो की कटान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट ने बताया कि प्रतिबंधित आम के पेड़ो की अवैध कटान की सूचना प्राप्त हुई है। वन दारोगा को मामले में जांच एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!