DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित



सभी मेडिकल स्टोर्स संचालक औषधियों का नियमानुसार करें क्रय विक्रय : जिलाधिकारी


मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितता पाए पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीएम

बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स के निरीक्षणों में पाई गई अनियमितताओ एवं लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए। जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर नियमानुसार औषधियों के क्रय विक्रय के किए जाने तथा सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी सी टी वी कैमरे लगे होने एवं नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके क्रम में कुल 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित किए गए। जिनमे मेसर्स सी एल यादव मेडिकल स्टोर, ग्वारी रसूलपुर देवां चिनहट रोड, मेसर्स यादव मेडिकल स्टोर, हाउस नं-129, शुक्ला मार्केट वॉर्ड बारा, ग्वारी रोड निकट जिला जेल हेड पो.आफिस बाराबंकी, मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुनकर कालोनी, जैदपुर बाराबंकी, मेसर्स गोस्वामी मेडिकल स्टोर, सुदियामऊ बाराबंकी, मेसर्स जयसवाल मेडिकल स्टोर, हाउस नं-10, बाबुल बिल्डिंग कटरा बारादरी अहिरनपुरवा नबीगंज बाराबंकी, मेसर्स सतीश मेडिकल स्टोर, बदोसराय बाराबंकी, मेसर्स राम मेडिकल स्टोर, हाउस नं 36 के ए, संजय कुमार गुप्ता बिल्डिंग काजीपुर, वार्ड नं1, फतेहपुर, बाराबंकी, मेसर्स प्रभा मेडिकल स्टोर, जोशी टोला, फतेहपुर, बाराबंकी, मेसर्स प्रकाश मेडिकल स्टोर, तहसील रोड, फतेहपुर, बाराबंकी, मेसर्स राज मेडिकल स्टोर, छपरा देवा, बाराबंकी, मेसर्स बाबा मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर, ख्योली चौराहा कुर्सी रोड बाराबंकी, मेसर्स सालिक मेडिकल स्टोर, स्टोर, शॉप नं 3 छोटे मार्केट, इस्माइलपुर, देवा, बाराबंकी, मेसर्स अशवी मेडिकल स्टोर, मुर्तजा नगर ख्योली चौराहा, घाना देवा बाराबंकी, मेसर्स ओम मेडिकल स्टोर, शॉप नं- 3, राजपूत मार्केट, हुसैनाबाद चौराहा, लोनी कटरा, बाराबंकी, मेसर्स आनन्द मेडिकल स्टोर, रुखनापुर, हुसैनाबाद, हैदरगढ़, लोनी कटरा, बाराबंकी, मेसर्स वर्मा मेडिकल स्टोर, बुढ़वल बाराबंकी सम्मिलित है।
औषधि निरीक्षक के मुताबिक सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को यह निर्देश दिए गए है कि औषधियों का नियमानुसार क्रय विक्रय किया जाए तथा शेडयूल एच एक तथा नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के संबंधित अभिलेख नियमानुसार रखे जाएं साथ ही मेडिकल स्टोर में कैमरे का संचालन नियमित रूप से किया जाए, जिसकी किसी भी समय जांच की जाएगी। निरीक्षण के समय अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार लाइसेंस निलंबन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ