बाराबंकी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक कौशल व विशिष्ट अतिथि खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्चन कर किया गया। वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्य देवेंद्र शुक्ल के द्वारा आए हुए अतिथि बंधुओं व पत्रकार बंधुओं का स्वागत एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने वार्षिक उत्सव पर मुख्य बिंदु प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष टिकैत नगर ने विद्यालय की आख्या को प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह गान लघु नाटिका एकल गीत रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुत कर अभिभावकों अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। सबसे अहिल्याबाई होल्कर लघु नाटिका हास्य नाटिका बच्चों द्वारा प्रस्तुत करके सभी का ध्यान आकर्षित कर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गुंजयमान हो गया। कार्यक्रम में विभाग संघचालक गंगा बख्श सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव, पूर्व अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव, प्रबंधक राजकुमार शर्मा कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह समिति के सदस्य लक्ष्मी शंकर गुप्त वीरेंद्र प्रताप सिंह बेद प्रकाश त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्रा,जिला कार्यवाह संजय सिंह कोतवाल ओपी तिवारी समाज के गणमान्य व्यक्ति अभिभावक बन्धु समस्त आचार्य बंधु व भैया बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक राजकुमार शर्मा के द्वारा आए हुए अतिथि बंधुओं व समस्त बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!