DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पेड़ से लटका मिला राजा सिंह का शव



बाराबंकी। रामसनेहीघाट क्षेत्र के थाना असन्दरा के दुर्गापुर गांव में रहने वाले 18 वर्ष के राजा सिंह का शव एक पेड़ से लटकता मिला। राजा सिंह अपने माता-पिता के निधन के बाद अपनी बहन के साथ रहता था। उसके दो अन्य भाई भी थे जो अलग-अलग हादसों में पहले ही गुजर चुके हैं। बुधवार शाम को राजा घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। उसकी बहन ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका गुरुवार सुबह गांव के बाहर राजा का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असन्दरा कोतवाली प्रभारी जेपी सिंह ने बताया प्रथम दृष्टिया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ