DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सूझ बूझ से टली बड़ी दुर्घटना



बाराबंकी। दरियाबाद में एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गयी जिससे बाइक सवार बाइक छोड़कर भागे। लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बची। नगर के पूर्वी फाटक पर एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गयी। घटना उस समय हुई जब व्यक्ति पूरे संघई से दरियाबाद बाजार जा रहा था जैसे ही वह पूर्वी फाटक के पास पहुंचा उसकी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मोटरसाइकिल सवार डर के मारे गाड़ी से दूर भागने लगा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। वहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बिना समय गंवाए मदद के लिए आगे बढ़े और जल्द ही आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया गाड़ी इस तरह जल रही थी कि समय ही नहीं मिला कि फायर विभाग को सूचित किया जा सके मौके को देखते हुए खुद सभी लोगों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। इससे बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ