बाराबंकी। निंदूरा ब्लॉक में नहरों से पानी गायब होने पर गेहूं की फसल मुर्झा रही है और अन्नदाता परेशान हो रहे हैं। दिसंबर का आधा महीना बीतने के बावजूद भी नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। सिंचाई का समय निकल रहा है और गेहूं की फसल पानी मांग रही है। मजबूरी में किसान किराए के पंपिंग सेट से खेतों की सिंचाई करने को विवाश हैं। इंदिरा नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी न होने से माइनर और रजबहा नहर से गुलाबा पानी नहीं पा रहे है। विकास खंड निंदूरा क्षेत्र की हैदरगंज रजबहा दरियापुर रजबहा पिपरौली माइनर, तरवां माइनर, समरदा मइनर सभी माइनर सूखे पड़े हैं। समरदा माइनर और दरियापुर रजबहा की ठीक से सफाई भी नहीं हुई है। खुदाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। गरीब किसान माइनर के ही सहारे खेतों की सिंचाई करते हैं। यदि नहरों की सफाई ठीक तरीके से नहीं हुई, तो किसानों के खेतों तक पानी नहीं जाएगा और किसानों की फैसलें सूख जाएगीं। वहीं इस संबंध में अवर अभियंता आशीष यादव ने बताया कि जल्द नहरों में पानी छोड़ा जाएगा और जिन नहरों की सफाई ठीक तरीके से नहीं हुई है, तो उसे दिखाया जाएगा और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!