DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल



बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या NH27 हाईवे पर बड़ेला नारायणपुर के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए वही बाइक पर बैठी महिला बाल बाल बच गयी, हादसे में हुए घायलो को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट लाया गया जहां से महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अयोध्या के हलीम नगर भेलसर कोतवाली रुदौली निवासी करीब 23 वर्षीय अरनान खान पुत्र मोहम्मद तौफीक पत्नी फरजाना खान के साथ बाइक से अपनी ससुराल लखनऊ जा रहे थे कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर बड़ेला नारायनपुर गांव के पास अचानक बाइक के सामने अच्छाई थाना शिवरतनगढ़ जनपद रायबरेली निवासी करीब 40 वर्षीय मंजू शुक्ला पत्नी राकेश शुक्ला जो अपने मायके जुडावनपुरवा जा रही थी तभी बड़े नारायणपुर के पास स्थित मंदिर पर दर्शन करने के लिए रुक कर सड़क पार करने लगी तभी बाइक से टक्कर हो गई इस हादसे में महिला सहित बाइक चला रहा युवक घायल हो गए वही बाइक पर बैठी महिला को खरोच तक नही आई, स्थानीय लोगो ने 108 एंबुलेंस से घायलो को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का इलाज किया गया। महिला के पैर में अधिक चोट होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस संबंध में केंद्र अधीक्षक डॉ अमरेश वर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल लाया गया था जिसमें महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद पैर में अधिक चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ