बाराबंकी। थाना क्षेत्र फतेहपुर के ग्राम बसारा में पहले से चली आ रही नाली विवाद की रंजिश के कारण में दो पक्षों मे हुई मारपीट। ज्ञात हो की सोमवार की देर रात बसारा गांव मे पूर्व से चले आ रहे नाली के विवाद को लेकर गांव के ही दो पक्षों मे अवधेश कुमार व बनवारी के बीच मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई जिसमे एक पक्ष बनवारी लाल व उनकी प्रेग्नेंट बहन मीना देवी और दूसरे पक्ष के अवधेश कुमार और उनकी बहन रोशनी, घायल हो गई। परिवारीजनों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में लाकर भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया। इसरौली चौकी प्रभारी साधना सिंह ने बताया की नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है सभी घायलों को उपचार के लिए सी एच सी फतेहपुर भेजा गया है दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!