बाराबंकी। महमूदाबाद मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान खोदी जा रही मिट्टी सड़क किनारे दुकानदारों को बेची जा रही है। अब तक कई ट्राली मिट्टी बिक चुकी है। विभागीय अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही पर कोई कार्यवाही अमल में नही आई हैं। इस समय लखनऊ महमूदाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सड़क किनारे जेसीबी द्वारा खुदाई की जा रही है। रविवार दोपहर को भी निर्माणाधीन साइट पर मिट्टी उठाने डम्पर व ट्राली पहुंचे। मामला पकड़ में न आए, इसके लिए भी पूरा इंतजाम किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों तरफ पुलिया के निर्माण के लिए खुदाई कराई जा रही है। पहले यहां से निकली मिट्टी को एक हजार से लेकर डंपर व ट्राली की मिट्टी पांच हजार रू तक बेची जा रही हैं।
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग का हो रहा चौड़ीकरण
सूत्रों के मुताबिक ठेकेदारों या फिर इनके कर्मचारियों द्वारा प्रति डंपर 5000 व ट्राली 1000 रुपये में मिट्टी बेची जा रही है। इसे लेकर जेई मनोज कुमार ने बताया कि मिट्टी बेचे जाने का मामला संज्ञान में आया है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कुछ दिन पहले आर टी ओ बाराबंकी अंकिता शुक्ला ने दो डंफर सीज कर जुर्माना किया था।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!