बाराबंकी। जनपद के एक थाने के लॉकअप से भागा मार्फीन तस्कर, मचा हड़कंप। जानकारी के मुताबिक एक कुख्यात तस्कर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत लॉकअप से फरार हो गया है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही।
मामला जनपद के थाना सुबेहा का है। तस्कर का नाम असग़र अली बताया जा रहा। सूत्रों की माने तो उक्त तस्कर पूर्व में भी पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो चुका है। इस बार भी वह पुलिस को चुनौती देकर मौके से चंपत हो गया। पुलिस अधीक्षक ने फरार तस्कर को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया है।
न्यूज अपडेट हो रही........
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!