रामसनेहीघाट बाराबंकी। जनपद बाराबंकी सहित अन्य जनपदों में भी निराश्रित पशु पक्षियों के लिए बरदान बनी श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट टीम के सेवादारो ने रामसनेहीघाट इलाके में काफी समय से घायल एक गाय का डॉक्टरों के माध्यम से उपचार कराया, इसके बाद से सेवादारों की प्रशंसा लोग कर रहे हैं। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के काशीपुर बूढ़वा बाबा मंदिर के पास पिछले कई दिनों से एक गाय गंभीर रूप से घायल अवस्था में इधर-उधर टहल रही थी मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा को दी गई मौके पर अनुज मिश्रा पहुचे तथा कड़ी मेहनत के बाद गाय को पकड़ा इसके बाद श्री मिश्रा ने इस मामले की जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी को दी। श्री तिवारी ने गंभीर घायल गाय का उपचार करने के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बनीकोडर डॉ रमेश चंद्र सिंह से संपर्क साधा इसके बाद तत्काल गौ सेवा टीम की मदद में डॉ श्री सिंह ने घायल गाय का इलाज करने के निर्देश पशु चिकित्सा टीम को दिए, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बनीकोडर डॉक्टर रमेश चंद्र सिंह के निर्देश पर पशुधन प्रसार अधिकारी राजेश कुमार चौधरी व वैक्सिनेटर अनिल कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे तथा करीब 1 घंटे तक गौ सेवा टीम के साथ मिलकर गंभीर घायल गाय का इलाज किया, गाय के पीठ पर काफी बड़ा घाव था तथा उसमे कीड़े पर काफी मात्रा में पड़े थे। इस संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनीकोडर डॉक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि गौ सेवा टीम द्वारा सूचना मिली थी जिसके बाद पशु स्वास्थ्य टीम को घायल गाय का इलाज करने के लिए मौके पर भेजा गया था। इस संबंध में श्री गोपाल जी गौ सेवा नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था निश्वार्थ भाव से निराश्रित गोवंश सहित पशु पक्षियों की सेवा कर रही है कहीं भी घायल अवस्था में निराश्रित पशु पक्षी की सूचना मिलने पर तत्काल डॉक्टर को ले जाकर उसका इलाज कराया जाता है, रामसनेहीघाट में घायल गाय का टीम ने बनीकोडर के डॉक्टरों को बुलाकर इलाज कराया गया है, लगातार इस गाय का इलाज टीम करायेगी इस कार्य मे बनीकोडर के पशु चिकित्साधिकारी ने अपना पूरा सहयोग टीम को दिया जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। इस दौरान अध्यक्ष अजय तिवारी के साथ उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा राजेश कुमार चौधरी अनिल कुमार सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!