बाराबंकी। देवा पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को पकड़कर राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में अपराध को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। देवा के एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरा कर फरार होने वाले और आसपास के जिलों में घूम घूम कर अपराधो को अंजाम देने वाले गैंग के चार शातिर अपराधियों को पुलिस और स्वाट टीम के लोगों ने गिरफ्तार कर उनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन तमंचा, 10 हजार नगद रुपया आदि सामान बरामद किया है कोतवाल अनिल पांडे का कहना है पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। जनपद बाराबंकी के देवा चिनहट रोड स्थित पेट्रोल बापू किसान सेवा केंद्र पर 10 दिसंबर 2024 की रात अज्ञात बदमाशों ने ब्रीजा कार और डिग्गी में रखे ड्रम में 35000 का पेट्रोल भरा कर बिना पैसे दिए भाग गए थे, पेट्रोल पंप के मैनेजर लवकुश वर्मा ने देवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर देवा कोतवाल अनिल पांडे, माती चौकी इंचार्ज संजीव सिंह, दीवान रामजी पाल आदि पुलिस और स्वाट टीम के लोग अपराधियों को पकड़ने के लिए लगे थे।
देवा कोतवाल अनिल पांडे ने बताया गुरुवार और शुक्रवार की रात माती चौकी इंचार्ज संजीव सिंह, दीवान रामजी पाल, बालवीर, हर वंश और स्वाट टीम के प्रवीण, अंकित, तोमर आदि लोग देवा चिनहट रोड उमरी जंगल के पास रात गश्त कर रहे थे तभी करीब 3 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुई दिखाई दी शक के बिना पर पुलिस दल ने उसे जब स्कॉर्पियो गाड़ी चालक को रोका तो गाड़ी में बैठे लोग भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस दल ने गाड़ी में बैठे चार लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए शिवा पांडे पुत्र राकेश निवासी पाम रेजिडेंस लखनऊ, अनुज पाल पुत्र बेनी रामपाल निवासी लखनऊ, शिवम गौतम पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी वीरूरा पीजीआई लखनऊ, अनुराग वर्मा पुत्र अवनीश निवासी शिवपुरी सुशांत गोल सिटी लखनऊ की पुलिस ने जब जामा तलाशी लिया तो उनके पास से तीन अवैध तमंचे, 10 हजार रूपए, ड्रम आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लखनऊ बाराबंकी आदि जनपदों में घूम-घूम कर अपराधों का अंजाम देते हैं उन्होंने पेट्रोल पंप बाबू किसान सेवा केंद्र पर पेट्रोल भरा कर भागने की बात कबूल किया। आरोपियों ने बताया रामनगर सतरिख आदि तमाम जगहों पर उन्होंने अपराध किए हैं उनके विरुद्ध बाराबंकी लखनऊ आदि जगह पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं देवा कोतवाल अनिल पांडे ने बताया- पकड़े गए अपराधियों के अन्य साथी दूसरे थानों में पकड़े गए हैं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!