बाराबंकी। ग्राम पंचायत सिपहिया गांव में लेखपाल की मिली भगत से जिला पंचायत से बिना नक्शा पास, जमीन की 143 कराए बिना अवैध ढंग से प्लाटिंग की जा रही है ग्रीन बेल्ट खत्म की जा रही है यही नहीं प्लाटिंग पर जाने के लिए सरकारी भूमि पर रास्ता बना दिया गया। देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत सिपहिया में देवा मेला बस अड्डा और सिपहिया से गुजरने वाली नहर के साइड में अवैध तरीके से प्लाटिंग की जा रही है इसके अलावा दादा मियां मजार पर जाने वाले बड़ेला रास्ते पर भूमाफियाओं द्वारा जिस जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है उस जमीन का जिला पंचायत से कोई नक्शा स्वीकृत नहीं है और न ही जमीन का 143 कराया गया है लेखपाल की साठ गांठ से सरकारी बंजर जमीन पर प्लाटिंग पर जाने के लिए रास्ता अवैध ढंग से बना दिया गया है। देवा बाराबंकी और देवा चिनहट रोड सिपहिया में रोड किनारे की जाने वाली वाली प्लाटिंग भूमिका का हाईवे लोक निर्माण विभाग और वन विभाग से एनओसी भी नही ली गई है। किसानो और ग्रामीणों ने कहा ग्रीन बेल्ट खत्म करने वाले भूमि माफिया की जांच कराके अगर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न की गई तो वह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!