DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

मरीज के इलाज पर विशेष ध्यान दें- रतन पाल सुमन



बाराबंकी। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य चिकित्सा महानिदेशक रतन पाल सुमन ने रविवार को पीएचसी मित्तई का निरीक्षण कर  विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पीएचसी पर व्यवस्थाएं ठीक हैं लेकिन मरीजो के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत मितई पीएचसी पर सोमवार को  उत्तर प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य रतनपाल सुमन रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश यादव, एडिशनल सीएमओ डीके श्रीवास्तव, देवा सीएचसी अधीक्षक राधेश्याम गौड़ और मितई एचसीसी अधीक्षक डॉक्टर मानवी राज की मौजूदगी में अस्पताल का निरीक्षण किया लैब, वार्ड रूम, दवाखाना देखा, अधीक्षक राधेश्याम गौड़ और डॉ मानवी राज की प्रशंसा करते हुए कहा मित्तई पीएचसी ठीक है साफ सफाई बेहतर है लेकिन सभी लोग मरीज के इलाज पर विशेष ध्यान दें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ