बाराबंकी। थाना रामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत देर रात गश्त के दौरान स्वाट, सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक रामनगर की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश अदनान खान दाहिनी पैर में गोली लगने से हुआ घायल को गिरफ्तार किया।
सुढ़ियामऊ से रामनगर रोड पर मनौरा के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक गैस सिलेण्डर लिए आते देखने पर पुलिस टीम ने रोकने का किया प्रयास, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अदनान पैर में गोली लगने से हुआ घायल, दूसरा बदमाश अर्जुन अंधेरा का फायदा उठाकर हुआ फरार, घायल अभियुक्त अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक गैस सिलेण्डर व 7150 रुपये, एक बैग जिसमें विभिन्न कम्पनियों का गुटखा, बीड़ी व तम्बाकू बरामद किये गये। अभियुक्त अदनान खान के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व लखनऊ में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज़ हैं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!