बाराबंकी। भाकियू महात्मा टिकैत की मासिक पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा की अध्यक्षता में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गन्ना संस्थान के प्रांगण में आहूत हुई। जिसमें समस्त छःयो तहसील व ब्लॉक स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों नें अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें अमूमन समस्याओं में सरकारी विभागों व अधिकारियों के यहां दिए गए शिकायती पत्रों में निराकरण व सुनवाई तक ना हो पाना अहम समस्या के रूप में सामने आई। जिसको लेकर विचार विमर्श कर डीएम को संबोधित पांच सूत्री मांगपत्र डीएम के प्रतिनिधि गुरू सहाय निगम को सौंपा गया।
शनिवार को आहूत बैठक उपरांत धरना प्रदर्शन में सरकारी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों किसानों की समस्याओं को लंबित कर मात्र कागजों में ही निस्तारण को लेकर मुखर होते हुए भाकियू नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर अधिकारी समस्याओं के निस्तारण के प्रति इमानदार व गंभीर नहीं हुए तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाथ्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
वहीं दिए गए मांग पत्र में मुख्य मांगे तहसील हैदरगढ़ की ग्राम सभा पोखरा में होली दहन के स्थान गाटा सं0-2343 पर अवैध कब्जा हटवा कब्जा मुक्त कराना, बान पुरेना में कुवर बहादुर की जमीन की गलतढ़ंग से हुई पैमाईस जमीन हरिजन आबादी के करने पर दोबारा एसडीएम की मौजूदगी में सही ढ़ंग से पैमाईश कराए जाने, वहीं शिव मंदिर के दोनो तरफ के रास्तों पर मंदिर की आड़ ले बाधित मार्ग को पूर्ववत करने, तहसील नवाबगंज के थाना सफदरगंज अंतर्गत ग्राम सभा दादरा के मिर्जापुर में पानी की पाईप लाईन के कार्यवश क्षतिग्रस्त हो जर्जर आरसीसी मार्ग की मरम्मत करने, नगप पंचायत बंकी के मोहल्ला उत्तर टोला की अति जर्जर हो चुके मार्ग को दुरुस्त कराने सहित तमाम मांगे की गई।
इसके पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने सैकड़ों की संख्या के साथ बैठक में पहुंची महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके नगर अध्यक्ष अजय शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजदेव वर्मा, मसैली ब्लॉक अध्यक्ष अजय वर्मा, सिरौली ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज रावत, हैदरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय, अयोध्या मण्डल मीडिया प्रभारी राजेश भट्ट ( बाबा पत्रकार) सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!