DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

प्रेम में बाधा बन रहे प्रेमिका के भाई की प्रेमी ने की हत्या



बाराबंकी। चार दिन पहले बीएससी Ist ईयर का छात्र परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। शाम तक घर वापस ना आने पर छात्र के पिता ने पुलिस में सूचना दी कि उनका पुत्र परीक्षा देने के लिए घर से निकला था जो कि अभी तक घर वापस नहीं आया है। इसी सूचना के आधार पर बाराबंकी पुलिस ने छानबीन शुरू की तब छात्र की मोटर साइकिल नहर किनारे पड़ी मिली लेकिन छात्र का पता नहीं चला। 



पुलिस ने एसडीआरएफ गोताखोर की मदद से शिवम की नहर में तलाश शुरू की। आज बाराबंकी पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर हत्या करने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूरा मामला प्रेम में बाधा बनने के कारण हुआ है जहां पर हत्या करने वाले जय सिंह गौतम का शिवम तिवारी की बहन से प्रेम प्रसंग था। जो कि लड़की के भाई शिवम को पसंद नहीं था। 



उसने जय सिंह का घर में आना जाना मना कर दिया था। इसी को लेकर जय सिंह शिवम से नाराज था और प्रेमिका के भाई की हत्या करने का प्लान बनाया और शिवम को अपनी बहन के बेटी होने की खुशी में पार्टी देने के लिए बुलाया। नहर के पास बुलाकर शिवम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी उनकी तलाश करने में लगा रहा  रहा। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने आज अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ