DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पहली बार वेटलैंडस के प्राकृतिक वास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


बाराबंकी जिले की झीलों में इन दिनों प्रवासी पक्षियों के आगमन, इनके प्राकृतिक प्रवास और इनके संरक्षण के प्रति प्रशासन द्वारा किये गए प्रयास, प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करते हैं। 


यूपी की राजधानी लखनऊ से सटा हुआ जिला बाराबंकी जैव विविधता का खजाना है और इसको प्रदर्शित करने के लिये प्रशासन के सहयोग से वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर व सचिवालय सेवा के अधिकारी नवीन बनौधा द्वारा आज ऑफिसर्स क्लब में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घघाटन यूपीपीसीएफ के एमडी संजय प्रसाद ने किया । 


इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में जिले की झीलें, इनकी समृद्ध प्राकृतिक भूदृश्य के साथ-साथ स्थानीय व प्रवासी पक्षियों, वन्यजीव, रंगबिरंगी तितलियों की प्रजातियों की खींची गई शानदार फोटो और इनसे जुटी हुई जानकारीयों को प्रदर्शित किया गया। नवीन बनौधा द्वारा जैव विविधता पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी का विमोचन संजय कुमार एमडी यूपीपीसीएफ व जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सहित जिले के आलाधिकारी, युवाओं और छात्र-छात्राओं ने किया और जिले की पर्यावरणीय संरक्षण की जानकारी प्राप्त की। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी नवीन बनौधा बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगो को जागरूक करना, युवाओं, छात्र-छात्राओं को वेटलैंड की जरुरत इनके प्राकृतिक सौंदर्य को कैसे संजोना इसी थीम पर इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की प्रदर्शनी में लगभग 222 फोटो प्रदर्शित किया गया है जिसमें 150 से ज्यादा स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों, 20 प्रकार की तितलियों, और 15 प्रकार के जंगली जानवरों व सरीसृपों को सम्मिलित किया गया। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ