बाराबंकी। एक व्यक्ति ने अपने पिता पर पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है पुलिस में शिकायत करने के बाद पिता व भाई के द्वारा मिलकर मारपीट किए जाने की बात कहीं है। मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना मोहम्मदपुर खाला के रेधरी बैरानामऊ मंझारी गांव का है यहां के निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि विगत 30 जुलाई को वह अपनी बहन को बुलाने फतेहपुर गया था उसकी पत्नी घर में अकेली सो रही थी रात में उसके पिता घर में घुस आए और जबरदस्ती मुंह दबाकर दो बार दुष्कर्म किया। दूसरे दिन घर वापस आने पर उसकी पत्नी ने आप बीती बताई तो उसने पुलिस चौकी सूरतगंज में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की न इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा। भुक्त भोगी ने किसी तरह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर इलाज कराया। आरोप है कि सूरतगंज चौकी की पुलिस के द्वारा तीन चार दिनों तक पीड़िता को बुलाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुष्कर्म पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि उसके बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तब जांच का आदेश हुआ। इसके बाद नाराज उसके पिता ने भाई के साथ घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!