सूरतगंज बाराबंकी। गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को मृतक का शव सड़क पर रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान फतेहपुर सूरतगंज मार्ग जाम हो गया। जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम चंदूरा में दर्दनाक घटना घटित हुई। मृतक अजय कुमार गांव के ही अभिनव अवस्थी के ट्रैक्टर ट्राली के संग धान लाने गया था। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह अस्पताल पहुंचे जहां उन्हें अजय कुमार मृत अवस्था में दिखाई दिया।
गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप
मृतक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि अभिनव अवस्थी ने मजदूरी के लिए अजय को बुलाया था। उसके बाद सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात बताई गई। घर वालों के साथ जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो उनका भाई अजय कुमार मृत अवस्था में मिला। मनोज की माने तो जब उन्होंने इसकी जानकारी लेने की कोशिश की तो गांव के ही अभिनव अवस्थी,राजेश अवस्थी व नंगू मिश्रा ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया था। पीएम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों ने मोहम्मदपुर खाला चौराहे पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे सड़क जाम हो गई।
तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया सहित पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला। पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी रही। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!