बाराबंकी। बीती रात्रि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर मजरे दादरा मे एक 20 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। शनिवार की सुबह मिर्जापुर मजरे दादरा निवासी 20 वर्षीय अतुल कुमार उर्फ़ छोटू वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा का शव घर के दूसरी मंजिल मे बने कमरे मे पंखे के हुक मे बिजली के तार से लटकता मिला सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुत्रो के अनुसार मृतक शुक्रवार की देर शाम तक गांव के निकट ककरहा तालाब पर जमकर शराब पी तथा गांव में चल रही रामायण में गया इसके बाद आकर फांसी लगा ली शनिवार की सुबह शव लटकता देख परिवार मे कोहराम मच गया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!