बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आवाहन पर दरियाबाद विधानसभा से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का निर्णय लिया। कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर कांग्रेस प्रदेश समिति के सदस्य अब्दुल्ला शेर खान की अगुवाई में विधानसभा घेराव को लेकर योजना का मूर्तिरूप आज मंगलवार को जिम्मेदारी तय की गई। इस घेराव के उद्देश्य को लेकर अब्दुल्लाह शेर खान ने कहा अनगिनत समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक हल है हिन्दू, मुसलमान, हिन्दू मुसलमान और हिन्दू मुसलमान। बहराइच से लेकर संभल तक, मथुरा से लेकर काशी तक, रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है ।जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है भाजपा सिर्फ, सामजिक विद्वेष बढ़ाने और भोली भाली जनता को नफ़रत की लडाई में उलझा कर रह विकास कार्यों और महगाई बेरोजगारी आदि मुद्दे से ध्यान भटका रही है। हमारा विधानसभा का घेराव सिर्फ घेराव नहीं है यह हमारा प्रयास है कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाने और आम जनता के मुद्दों को सामने लाने का और जनता को न्याय दिलाने का है। इस मौके पर जिला पंचायत प्रत्याशी भानु वर्मा, जिला सचिव मनीष रावत, प्रेम चतुर्वेदी, अकील अहमद, विकास वर्मा, इमरान इदरीसी, सुरेश रावत, अमित राम, उमेश पाल, सुधीर रावत, शिवम सिंह, विनय मिश्रा आदि लोग ने जाने का आवाहन किया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!