DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

बजड़ी में मिट्टी मिलाकर बनाई जा रही सीसी रोड



जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर मे हो रहे निर्माण कार्यों मे जमकर धांधली मची हुई है। वार्ड सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार की मिली भगत से सीसी रोड निर्माण मे बजडी मे मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामला नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड रईस कटरा का है जहां एक सीसी रोड बनाई जा रही है जिसमे बजडी के साथ साथ मिट्टी का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। मानक विपरीत बनाई जा रही सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढाई जा रही है। वार्ड वासियों का कहना है इस से पूर्व वार्ड मे बनाए गये नाले मे भी पीली ईंटों का इस्तेमाल किया गया है शिकायत के बावजूद भी ठेकेदार के विरूद्ध न तो कोई कार्रवाई हुई और न नाले की जांच की गई है। जबकि मौजूदा हालत मे जो सीसी मार्ग बनाया जा रहा है उसमे भी मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है सीसी रोड मे घोर अनियमितता बरती जा रही है। वार्ड वासियों का आरोप है कि शासन द्वारा पास बजट के अनुसार बनाई जाने वाली सीसी रोड मे अनियमितता व घटिया सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार व वार्ड के सभासद की मिली भगत से सरकार को लूटने का काम बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। आक्रोशित वार्ड वासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से किये जाने की बात करी है। इस संबंध मे ईओ आलोक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है जांचोपरांत कार्यवाई की जायेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ