बाराबंकी। भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर दोनो तरफ पटरियों को न बनाये जाने से लगातार हादसे हो रहे है लेकिन इस दिशा से जिम्मेदार अंजान बने हुए है, भाकियू की प्रदेश प्रभारी ने सड़क के दोनों तरफ उगी झाड़ियों की सफाई कराकर पटरियों को बनाने की मांग की है। आपको बता दे कि भिटरिया से हैदरगढ़ तक करीब एक दसक पूर्व सड़क का चौड़ीकरण किया गया था लेकिन उसके बाद पटरिया को न बनाए जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं इससे पूर्व जब सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ था तब सड़क के दोनों तरफ ईंटों को लगाकर पटरिया बनाई गई थी लेकिन करीब एक दशक पूर्व भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया गया इसके बाद से संबंधित विभाग ने सड़क के दोनों साइड बनी पटरियों को गायब कर दिया गया, खाना पूर्ति हेतु कभी-कभी विभाग द्वारा सड़क के किनारे दोनों तरफ हल्की-फुल्की साफ सफाई करा दी जाती है लेकिन पटरिया ना बनी होने से हादसे हो रहे हैं। अगर देखा जाए तो तहसील रामसनेहीघाट इलाके में भिटरिया से देवीगंज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां हो गई हैं जिससे हादसों में और भी इजाफा होता नजर आ रहा है। भिटरिया हैदरगढ़ एक ऐसा मार्ग है जिस पर 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन होता है इसी मार्ग से बड़े वाहन पूर्वांचल सहित रायबरेली कानपुर को जाते हैं ऐसे में कभी-कभी दो भारी वाहनों के आमने-सामने हो जाने के कारण ओवरटेक करते समय पटरिया ना बनी होने से बाइक व साइकिल सवार गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। अभी 2 दिन पूर्व कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के भानपुर कोठी चौराहे पर एक बाइक सवार गिरकर हादसे का शिकार हो गया था जिसमें उसकी दर्दनाक मौत भी हो गई स्थानीय लोगों ने पटरी ना बनी होने के कारण बाइक से फिसल कर गिरने की आशंका जताई थी स्थानीय रामसेवक राजन, टूल्लू, कपिल, बाबूलाल सहित तमाम लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पटरिया को बनाने का अनुरोध किया है। इस बारे में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि भिटरिया हैदरगढ़ मार्ग पर पटरिया ना बनी होने से हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन इस समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी उन्होंने स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित अधिकारियों से सड़क की पटरियों को बनाने का अनुरोध किया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!