DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान


बा
राबंकी। देर शाम अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घायल वही पड़ा तड़पता रहा। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे राहगीर ने घायल को पड़े देख एम्बुलेंस व ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

कोतवाली टिकैत नगर के चौकी बारिनबाग क्षेत्र अंतर्गत देर शाम टिकवामऊं मदरसे के पास बारिनबाग से मोटर साइकिल से घर वापस जा रहे मोटरसाइकिल सवार को सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति गंभीर अवस्था में घायल होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद वाहन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। कुछ समय बाद रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर को सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पड़ी दिखी पास जाने पर उसे नीचे खेतों में पड़ा एक घायल व्यक्ति दिखाई दिया। राहगीर पास के गांव का था इसीलिए उसने सूचना देकर गांव के कई लोगों को बुला लिया। कुछ ही मिनट में कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक देर हो गई थी घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक अतुल पुत्र माने चौकी क्षेत्र के गांव भूड़वा मजरे बेलखरा का निवासी था घटना की सूचना पर उसके परिवार के अन्य लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के माता पिता और पत्नी का रोकर बुरा हाल हो रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक की दो वर्ष पहले शादी हुई थी 15 दिन पहले मृतक एक लड़की का पिता बना था। मृतक मजदूरी करके मा बाप सहित परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस गाड़ी से घटना हुई है वाहन चालक गाड़ी सहित फरार है। जांच की जा रही है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ