DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

ब्यूटी पार्लर में फटी बैट्री, एक की हालत गम्भीर



बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर के पटेल नगर में ब्यूटी पार्लर की दुकान में रखी बैटरी के ब्लास्ट होने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र  बिहुरापुरवा गांव की सुरेश चंद्र 65 वर्षीय की बहू कस्बा फतेहपुर के पटेल नगर स्थित एलआईसी ऑफिस के नीचे अनुश्री नाम से ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। मंगलवार की सुबह रोज की तरह सुरेश चंद गांव से आकर ब्यूटी पार्लर का ताला खोलकर उसमें रखी चार्जिंग वाली बैटरी को सोलर पैनल से कनेक्ट कर रहे थे कि अज्ञात कारणों के चलते अचानक बैटरी में भीषण ब्लास्ट हो गया। बैटरी के ब्लास्ट होने के कारण सुरेश चंद उसकी चपेट में आ गए और वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, पार्लर के अंदर धमाके की आवाज सुन स्थानीय दुकानदारों ने जब अंदर जाकर देखा तो सुरेश चंद अचेत अवस्था में उन्हें तड़पते हुए दिखाई पड़े घटना देख आनंन-फानन में स्थानीय दुकानदारों और परिवारीजनों द्वारा उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  लाकर भर्ती कराया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को चिंताजनक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से बुजुर्ग की हालत नाज़ुक होने के कारण परिवारीजनों में हड़कंप है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ